हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में आया नया दल, बहुजन मुक्ति पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

बहुजन मुक्ति पार्टी ने पलवल में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. बहुजन मुक्ति पार्टी हरियाणा लोकसभा की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

By

Published : Apr 11, 2019, 11:57 PM IST

बहुजन मुक्ति पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

पलवल: बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवेंन्द्र प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पलवल में पार्टी का 65 सूत्रिय घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में पार्टी द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए एक लाख गांवों में सरकारी विद्यालय खोले जाएंगे. यह स्कूल केवल मात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले विद्यार्थीयों के लिए होंगे. देश में 14 साल तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाएगी.

बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रवेंन्द्र प्रताप

शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दक्ष एवं प्रशिक्षित अध्यापकों का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे. जिसकी शाखाएं प्रत्येक राज्य में होंगी. शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी का दस प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए विश्वस्तरीय श्रेणी के विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. जिसमें संख्या के अनुपात में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनोरिटी को कोटा दिया जाएगा.

देश से प्रतिवर्ष एक लाख विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विदेश भेजा जाएगा. योजना कक्षा पांच से लागू की जाएगी. कृषि नीति के तहत कृषि बजट अलग से पेश किया जाएगा. किसानों को लागत मूल्य से 25 प्रतिशत अधिक मूल्य दिया जाएगा. किसानों व मजदूर की 60 वर्ष आयु होने पर तीन हजार रूपए पेंशन दी जाएगी. हर जिला स्तर पर कृषि अनुसंधान केंद्र खोले जाएंगे.

दस गांवों के बीच में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे. शेज कानून के तहज यदि किसानों की जमीन पर डेवलपमेंट व उद्योग नहीं लगाए गए हैं तो यह जमीन वापस किसानों को दी जाएगी. स्वास्थ्य नीति के तहत हेल्थ सिक्यूरिटी एक्ट बनाया जाएगा. प्रत्येक नागरिक का साल में एक बार नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी. महिला सशक्तिकरण को बढावा व अत्याचार निवारण नीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details