पलवल:हरियाणा केपलवल जिले से 4 माह के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों ने अस्पताल और एंबुलेंस चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों की मानें तो पलवल शहर के सचिन अस्पताल और एंबुलेंस चालक की लापरवाही कि कीमत (child death in palwal) चार महीने के मासूम को अपनी जान से चुकानी पड़ी.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन (Baby dies due to lack of oxygen) की कमी थी, जिसके चलते सरकारी अस्पताल ने बच्चे को किसी दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा था. जिसके बाद परिजन बच्चे को शहर के सचिन हॉस्पिटल (Sachin Hospital Palwal) ले गए और अस्पताल ने बच्चे को भर्ती भी कर लिया. बच्चा चार दिनों तक सचिन अस्पताल में ही रहा. जब बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने बच्चे को दिल्ली के कलावती अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके लिए अस्पताल ने एंबुलेंस भेजने की बात भी कही.
अस्पताल ने एक एंबुलेंस चालक को बुलाया और इसके बाद डॉक्टर और अन्य अस्पताल कर्मचारियों ने बच्चे को एंबुलेंस के जरिए रवाना कर दिया. लेकिन सचिन अस्पताल द्वारा बुलाई गई एंबुलेंस का ऑक्सीजन सिलेंडर 6 किलोमीटर दूर गांव बघौला के नजदीक खत्म हो गया और बच्चे की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद एंबुलेंस चालक सुंदर ने परिजनों ने से कहा कि पास के ही अस्पताल में ऑक्सीजन मिल जाएगी और चालक ने परिजनों को पास के ही एक क्लीनिक के पास उतार दिया.