हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: विश्व श्रवण दिवस पर नागरिक अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि श्रवण दिवस के अवसर पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि कान से जुड़ी समस्याओं से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके.

awareness camp organized in palwal civil Hospital on world hearing day
विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 3, 2020, 7:21 PM IST

पलवल:विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल पलवल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिले में श्रवण स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है. ताकि भविष्य में लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.

लोगों को कान से जुड़ी समस्याओं के बारे में किया गया जागरूक

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि श्रवण दिवस के अवसर पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि कान से जुड़ी समस्याओं से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके.

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन

उन्होंने बताया कि कान की बीमारी के बारे में लोगों को पता नहीं चल पाता है. जिसके चलते लोगों को सुनने में दिक्कत होने लगती है. कान से संबंधित बीमारियों के बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पलवल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि पैदा होने के दौरान से ही कुछ बच्चों में कान की बीमारी होती है. उसी दौरान बच्चे में सुनने की क्षमता के बारे में पता चल जाए तो कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है.

पीड़ितों की पहचान की जा रही है:डॉ. ब्रह्मदीप

डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि कान से संबंधित बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर सही समय पर सही इलाज किया जाए, तो श्रवण शक्ति को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में कान से संबंधित बीमारियों से पीड़ित बच्चों और बुजुर्गों की पहचान की जा रही है, ताकि उनकों सुनने के लिए कान की मशीन प्रदान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details