पलवलः फरीदाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के सामने कांग्रेसी नेता अवतार भड़ाना एक चुनौती बनते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को चुनावी सभा में कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ लोगों ने जमकर नारे लगाए. जिसके बाद अवतार सिंह भड़ाना होडल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला. यही नहीं अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओं को चोर, डकैत और घोटालेबाज तक की उपाधि से नवाजा.
कृष्णपाल गुर्जर पर बरसे अवतार सिंह भड़ाना, BJP नेताओं को बताया चोर, लुटेरे और डकैत - कृष्णपाल गुर्जर
पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने होडल पहुंचकर फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला. यही नहीं अवतार भड़ाना ने बीजेपी के नेताओं को चोर, डकैत और घोटाले बाज तक की उपाधि से नवाजा.
होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर चुनावी हमला बोलते हुए कहा कि हमने जो 20 सालो में यहां का विकास किया था, बीजेपी ने पांच सालों में चौपट कर दिया. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और फरीदाबाद की जनता इनसे गिन-गिनकर बदला ले रही है.
फरीदाबाद से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के विरोध पर तंज कसते हुए कांग्रसी नेता अवतार भड़ाना ने कहा कि आज जिस गांव में कृष्णपाल वोट मांगने जाते हैं, वहीं उनको जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. भड़ाना ने कहा कि इन दोनों मामा और भांजे ने मिलकर फरीदाबाद को लूटने का काम किया है.