पलवल:नागरिक अस्पताल में अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर जिले की आशा वर्कर्स ने एक दिन का धरना प्रदर्शन दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उनका कहना है कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो वो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन भी नहीं कर सके कांग्रेसी!
सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल भाटी ने कहा कि हाल ही में आशा वर्कर की मौत को लेकर भी पानीपत की आशा वर्कर्स कविता के परिजनों को सरकार द्वारा तुंरत 50 लाख रूपये का बीमा दिया जाए. उन्होंने कहा कि आशा वर्करों की बहुत पुरानी मांग है कि उन्हें 4,000 रुपये का जोखिम भत्ता दिया जाए और गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घटनाओं की शिकार हुई आशाओं को सरकार के पैनल के अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाए व आशा वर्करों को ई. एस .आई, और ईपीएफ की सुविधा दी जाये.
ये भी पढ़ें:सो रही पत्नी की रजाई पर तेल डाल कर पति ने लगा दी आग, महिला की हालत गंभीर
इसके साथ ही उन्होंने कहा आशा वर्कर यूनियन के साथ हुए समझौते को यदि हरियाणा सरकार लागू नहीं करती है या इनको प्रताड़ित करती है तो सर्व कर्मचारी संघ आशाओं के आंदोलन को पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने कहा अपनी मांगो को लेकर आशा वर्कर 23 मार्च को चंडीगढ़ मुख्यालय पर भारी संख्या में कूच करेंगी और उसके बावजूद भी अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो वो जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार की खुद होगी.
ये भी पढ़ें:अंबाला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर 23 मार्च को चंडीगढ़ मुख्यालय पर भारी संख्या में कूच करेंगी और उसके बावजूद भी अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो वो जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार की होगी.