पलवल:हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने हथीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित किया. कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि लोगों के सामने एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराते रहो. लोगों से मुस्कराकर वोट मांगो.
जीत के लिए धनखड़ की कार्यकर्ताओं को सलाह, 'एयर होस्टेस की तरह मुस्कुराकर मांगे वोट' - ओमप्रकाश धनखड़
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हथीन कार्यकर्ताओं के साथ बेठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित करते हुए धनखड़ ने कहा कि एयर होस्टेस की तहर मुस्कराकर लोगों से वोट मांगे.
एयर होस्टेस एक फ्लाइट में करीब 600 बार मुस्कुराती है. दिन में करीब 1200 बार मुस्कुराती है. उसी की तरह मुस्कुराती रहो और लोगों को पार्टी में शामिल करते रहे. वहीं धनखड़ ने युवाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप ने कभी किसी को मुस्कुराती मनाया होगा. मुस्कराते हुए चेहरे सभी को अच्छे लगते हैं.
इस दौरान लोगों में ओपी धनखड़ के सामने पीने के पानी की समस्या रखी. नहरी पानी की समस्या रखी. साथ किसानों की फसल पर बोलते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. किसानों के आगे कोई भी कंडीशन नहीं रखी जाएगी. सरकार ने किसानों की 70 लाख क्विंटल सरसों खरीदा और 18 लाख क्विंंलट बाजरा खरीदा. इसके अलावा गेंहू और धान की कोई लिमिट नहीं रखी है.