हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 सितंबर को PM मोदी आएंगे रोहतक, BJP कार्यकर्ताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी - anil jain in palwal

रविवार को बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन पलवल पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. बैठक में अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी प्रचार को लेकर चर्चा की.

अनिल जैन

By

Published : Sep 1, 2019, 6:00 PM IST

पलवल:बीजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. एक तरफ जहां सीएम खुद जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकल चुके हैं. दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन संगठनात्मक बैठकें कर रहे हैं. रविवार को पलवल पहुंचे अनिल जैन ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है.

अनिल जैन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ली बैठक, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में जा रही है. जन आशीर्वाद यात्रा का समापन रोहतक में 8 सितंबर को किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन आर्शीवाद यात्रा के समापन अवसर पर रोहतक में आएंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक महासम्मेलन आयोजित कर रही है. जिसकी तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. अनिल जैन ने कहा कि प्रदेश के सभी पन्ना प्रमुख रोहतक में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में भाग लेंगे.

अनिल जैन ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर लोगों में एक सकारात्मक सोच है. हरियाणा प्रदेश में बीजेपी ने ईमानदार सरकार देने का काम किया है. प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है. पार्टी कार्यकर्ता सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार करने के लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details