हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: सरकार को पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने के बाद बाबा सेवासिंह किसानों के धरने में शामिल हुए - बाबा सेवा सिंह किसान धरना समर्थन

पद्मश्री पुरस्कार सरकार को लौटाने के बाद बाबा सेवासिंह पलवल में किसानों के धरने में शामिल हुए.

Baba Sewa Singh Padma Shri award
Baba Sewa Singh Padma Shri award

By

Published : Dec 13, 2020, 3:42 PM IST

पलवल: पद्मश्री पुरस्कार सरकार को लौटाने के बाद बाबा सेवासिंह किसानों के धरने में शामिल हुए. किसानों को संबोधित करते हुए बाबा सेवा सिंह ने कहा कि बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ये तीन नए कृषि कानून लेकर आई है.

बाबा सेवा सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है. यही वजह है कि आज हर धर्म और जाति के लोग किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ये तीनों कानून वापस लेने ही होंगे.

बाबा सेवासिंह किसानों के धरने में शामिल हुए

ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई

कृषि कानूनों पर बाबा सेवा सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के लोग समझदार हैं. तभी वो एकजुट होकर आज सड़कों पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हर वर्ग परेशान है तो ऐसे में पद्मश्री अवॉर्ड का क्या फायदा. इसलिए उन्होंने अपना पुरस्कार सरकार को वापस दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details