हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ सकेंगे गरीबों के बच्चे! स्कूल मालिक बोले- सरकार का शुक्रिया - हरियाणा प्राइवेट स्कूल नियम 134 ए दाखिला बंद

हरियाणा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इस साल वो नियम 134 ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाएंगे.

haryana government removed rule 134 a
प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ सकेंगे गरीबों के बच्चे

By

Published : Apr 13, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 9:10 PM IST

पलवल:प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा सरकार को शुक्रिया कहा है. उनका कहना है किहरियाणा सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में निजी स्कूलों में नियम 134 ए के तहत गरीब बच्चों का दाखिला किया जाता था, लेकिन अब सरकार ने घोषणा की है कि नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का कोई दाखिला नहीं होगा. इस नियम के तहत होने वाले बच्चों का दाखिला अब सरकारी मॉडल स्कूलों में ही कराया जाएगा. ये फैसला अभी सिर्फ इस साल के लिए ही लिया गया है.

इससे निजी स्कूल संचालकों में बड़ी खुशी की लहर है और इसी को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने प्रेस वार्ता कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार का धन्यवाद किया.

स्कूल मालिक बोले सरकार का शुक्रिया

ये भी पढ़िए:पलवल के मोहित रावत ने UPPCS में पाया तीसरा स्थान, जानिए किस तरह करते थे तैयारी

बता दें कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नियम 134ए लागू की थी. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दी जाती है. कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 पूरा साल प्रभावित रहा. इस दौरान नियम 134ए के तहत आवेदन प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़िए:क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी के लिए अधिकतम 30, कक्षा छठी से आठवीं के लिए अधिकतम 35 और कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं के लिए 40 विद्यार्थियों के लिए सीटें उपलब्ध करवाई गई हैं. इनमें 50 प्रतिशत सीटें विद्यालय के उन हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए होंगी, जो अपनी अगली पढ़ाई अब अंग्रेजी माध्यम से करना चाहते हैं और बाकी 50 प्रतिशत सीटें अन्य स्कूलों से आने वाले अर्थात बाहरी विद्यार्थियों के लिए होंगी. अगर विद्यालय में पहले से पढ़ रहे विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम नहीं चुनते हैं तो ये सीटें बाहरी विद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी.

Last Updated : Apr 13, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details