पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामानों को जब्त कर लिया गया. जबकि सड़क किनारे बनी नालियों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान एसडीएम वैशाली सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले एक हफ्ते से मुनादी करवाई जा रही है ताकि दुकानदार स्वंय अतिक्रमण हटा लें. इसी कड़ी में आज मेन बाजार, कमेटी चौक पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस प्रशासन की मदद ली गई.
एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने आमजन के आवागमन को सुगम व सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए लोगों से आह्वान किया है कि वे शहर की किसी भी मार्ग पर अतिक्रमण का हिस्सा न बनें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित वाहन मालिक और ड्राइवर अपनी गाड़ियों को पार्किंग एरिया में ही पार्क करें. अन्यथा गाड़ी का चालान करने के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने बस चालकों से आह्वान किया है कि वे सवारियों को बस अड्डों के निर्धारित स्थान से ही बैठाएं. बस अड्डों के बाहर नेशनल हाईवे पर बस को खड़ी करके सवारी न लें. सभी स्कूल वाहन मालिक यह सुनिश्चित करें कि स्कूल बसें नेशनल हाईवे, मुख्य सड़कों, बस अड्डों के बाहर आदि सड़को पर पार्क न की जाएं. मुख्य सडक़ों पर वाहन को खड़ा न करें. उन्हें अपने स्कूल के परिसर में ही पार्क करें. छात्रों को सुरक्षित स्थानों से ही बैठाएं व उतारें.
एसडीएम वैशाली सिंह ने कहा कि बस अड्डों, किठवाडी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक पर अक्सर देखने में आया है कि स्कूलों की बस, ऑटो रिक्सा, ट्रक, अन्य बस और निजी वाहनों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है जिसके कारण राजमार्ग पर गुजरने वालों के वाहनों के लिए व्यवधान उत्पन्न होता है. इसके परिणाम स्वरूप लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और नेशनल हाईवे को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाना काफी जरूरी हो गया है. लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का जरिया न बनें. अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP