हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद - अलावलपुर चौक पलवल हरियाणा

मंगलवार को प्रशासन ने पलवल में अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment remove campaign in palwal) चलाया. लावलपुर चौक से लेकर सब्जी मंडी तक ये अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

bulldozer run in palwal
bulldozer run in palwal

By

Published : May 10, 2022, 6:39 PM IST

पलवल: मंगलवार को जिला प्रशासन पलवल ने अलावलपुर चौक से लेकर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment remove campaign in palwal) चलाया. इस अवसर पर डयूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, डीएसपी शिवा अर्चन, मार्केट कमेटी पलवल के सचिव नरवीर सिंह और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ रहा.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारियों ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया. दुकानों के सामने लगे हुए टीन शैड को तोड़ा गया. इसके साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान किए गए. इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगी रेहड़ियों के भी हटाया गया.और निर्देश दिए गए कि अगर किसी ने भी अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पलवल में अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

डयूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ने बताया कि शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment remove campaign in palwal) चलाया जा रहा है. ताकि लेागों को सड़कों पर आवागमन में कोई परेशानी ना हो. जिला प्रशासन द्वारा ये अभियान लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details