पलवल: मंगलवार को जिला प्रशासन पलवल ने अलावलपुर चौक से लेकर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment remove campaign in palwal) चलाया. इस अवसर पर डयूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, डीएसपी शिवा अर्चन, मार्केट कमेटी पलवल के सचिव नरवीर सिंह और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ रहा.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारियों ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया. दुकानों के सामने लगे हुए टीन शैड को तोड़ा गया. इसके साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान किए गए. इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगी रेहड़ियों के भी हटाया गया.और निर्देश दिए गए कि अगर किसी ने भी अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.