पलवल: साउथ रेंज रेवाड़ी एडीजीपी आरसी मिश्रा ने दौरे के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक लेने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस मौके पर उनके साथ पुलिस कप्तान दीपक गहलावत भी मौजूद थे. जिले का जायजा लेने पलवल पहुंचे एडीजीपी आरसी मिश्रा पलवल आगरा चौंक पर रुके और शहर थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
बता दें कि एक ही हफ्ते में दूसरी बार लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का दौरा लेने एडीजीपी आरसी मिश्रा पहुंचे थे. जिले के व्यस्तम रहने वाले आगरा चौक पर भी रुके थे. वहां उन्होंने मौके पर मौजूद शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.