पलवल:जिले के गांव औरंगाबाद में 20 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर की कई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा सहित दो जिन्दा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं. आरोपी को अदालत में पेस करके जेल भेज दिया गया है.
मुंडकटी थाना प्रभारी उमर मोहम्म्द ने बताया की जमीन विवाद को लेकर गांव औरंगाबाद निवासी सतीश की हत्या के मुख्य आरोपी भगत सिंह को बंचारी के निकट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और दो खोल बरामद किए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का कोराना टेस्ट कराकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.