पलवल:पैसों के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति की हथौड़े से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को गदपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग हथौड़ा, नकदी, मृतक का मोबाइल फोन और कमरे की चाबी को बरामद किया है.
पलवल डीएसपी हेड क्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि गदपुरी थाना इंचार्ज जंगशेर को मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 3 अप्रैल को गांव हरफली में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी बल्लभगढ़ के बस स्टैंड़ पर मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुलायम सिंह अहीरवार निवासी कितपुरा जिला छतरपुर (एमपी) बताया. गहन पूछताछ में बताया कि वो समस्तीपुर (बिहार) के गांव बयनहा निवासी राधेश्याम द्वारा गांव हरफली में जमीन खरीदकर बनाए जा रहे मकान पर मेहनत-मजदूरी का काम करता था. राधेश्याम का ससुर श्यामानंद झा निवासी गांव खोईर जिला मधुबनी (बिहार) मकान की देखरेख के लिए वहीं पर रहता था.