हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पुलिस थाने से भागा हत्या के प्रयास का आरोपी, SI फाइल लेने गए तो चकमा देकर हुआ फरार - Palwal news update

पलवल पुलिस थाना होडल (Accused absconding from Hodal police station) से हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा.

Accused absconding from Hodal police station
हरियाणा में पुलिस थाने से भागा हत्या के प्रयास का आरोपी

By

Published : May 23, 2023, 8:35 PM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल में हत्या के प्रयास के मामले गिरफ्तार आरोपी पुलिस थाने से फरार हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पलवल पुलिस थाना होडल में हड़कंप मच गया. पुलिस टीमों को आरोपी की तलाश में भेजा गया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा. आरोपी पर एक व्यक्ति पर गोली चलाने और मारपीट कर खेत से फसल चोरी करने के दो केस दर्ज थे.

पलवल में पुलिस थाने से आरोपी फरार होने के मामले की जानकारी देते हुए होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि होडल पुलिस थाना की टीम ने गोढोता निवासी आरोपी रोबिन को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया था. सोमवार सुबह होडल पुलिस थाना परिसर से आरोपी रोबिन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी रोबिन को अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लेना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया.

पढ़ें :पलवल में जमीन विवाद से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, गांव के लोगों पर आरोप

दरअसल, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार जब रोबिन के खिलाफ दर्ज केस के मामले की फाइल लेने अपने कमरे में गए तो आरोपी दूसरे पुलिस कर्मचारियों से आंख बचाकर नंगे पैर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस टीम को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आरोपी का पीछा किया. आरोपी पुलिसकर्मियों के हत्थे नहीं चढ़ा और फरार हो गया. होडल पुलिस ने इसकी सूचना सीआईए पुलिस टीम को भी दी. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है.

पढ़ें :करनाल में 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी, युवक को अमेरिका भेजने का दिया था झांसा

पुलिस के अनुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोहम्मद इम्तियाज खान ने होडल में आदर्श कॉलोनी निवासी नरवीर के इस्तगासा पर रोबिन उर्फ लाला और उसकी मां गुड्डन देवी के खिलाफ 3 अगस्त 2022 को खेतों पर अवैध हथियार से फायरिंग करने, हत्या का प्रयास के उद्देश्य से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 5 अप्रैल को खेतों में जबरन वसूली करने के मामले में एक अन्य केस दर्ज किया था. जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details