पलवल: जिला पलवल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी (Youth Shot Dead in Palwal) गई थी. अब पलवल अपराध जांच शाखा ने इस मामले में आरोपी फौज से बर्खास्त एक फौजी को गिरफ्तार (accuse arrested in Palwal murder case) किया है. पुलिस के मुताबिक अब आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए अवैध हथियार को भी बरामद किया जाएगा.
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी. मृतक के एक रिश्तेदार का कहना है कि मृतक राहुल 20 दिसंबर को सुबह अपने चचेरे भाई दिनेश के साथ घूमने के लिए घर से निकला था. रास्ते मे उन्हें गांव के रहने वाले महेश उर्फ सुधा और उसका भाई संदीप मिला. इस दौरान वे उनके साथ गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगे. पलवल के गोढोता गांव के रहने वाले महावीर ने बताया झगड़ा होता देख पीड़ित के पिता भी मौके पर आ गए. इनके साथ भी उन्होंने गाली-गलौच की.
इसके बाद मौके पर महेश के परिवार के दो सदस्य और आ गए. इस दौरान महेश उर्फ सुधा ने पीछे से दिनेश की पीठ में सीधी गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.