पलवल: जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. केजीपी एक्सप्रेस वे पर (Accident on KGP Expressway in Palwal) असावटा गांव के पास ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई वहीं तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ट्रक के नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार घायल छात्र का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. कैम्प थाना पुलिस ने इस मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को राजस्थान के बहरोड़ से तीन छात्र बाइक से नोएडा स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान पलवल में केजीपी एक्सप्रेस वे पर असावटा के समीप उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.