हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाजपा के दबाव में हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा: अभय सिंह चौटाला - इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी

इनेलो नेता अभय सिंह ने परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Abhay Singh Chautala on Bhupinder Singh Hooda) पर जमकर निशाना साधा. पलवल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

Abhay Singh Chautala on Bhupinder Singh Hooda
भाजपा के दबाव में हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा- अभय सिंह चौटाला

By

Published : Mar 10, 2023, 4:01 PM IST

पलवल: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान पलवल के विश्राम गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. चौटाला ने जेजेपी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी अनुशासनहीन लोगों की पार्टी है. भाजपा के राज में हर वर्ग दुःखी है. प्रदेश के लोग भी अब यह जान चुके हैं कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है, इसलिए निश्चित तौर पर प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी.

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए भाजपा की भाषा बोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मंच से कहते हैं कि भाजपा के खिलाफ एक विचारधारा के लोगों को एकजुट होना चाहिए.

पढ़ें:भतीजे दिग्विजय की शादी में शामिल नहीं होंगे चाचा अभय चौटाला, बोले- शादी से ज्यादा जनता जरूरी

वहीं, दूसरी ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में कार्य कर रहे हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह कांग्रेस पार्टी को यह दिखाना चाहते हैं कि अगर आपने मुझे कोई जगह नहीं दी, तो वह भाजपा के हिसाब से अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं. चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी और इनेलो के एक होने की बात पर उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी अनुशासनहीन लोगों की पार्टी है. इनेलो का जेजेपी से गठबंधन नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी चौधरी देवी लाल की नीतियों की पार्टी है और उनका लगाया हुआ ही पौधा है. उन्होंने बीजेपी और जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 18 सालों में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल को भी देख लिया और अब भाजपा और जजपा के कार्यकाल को भी देख लिया है.

पढ़ें:बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए सीएम के सख्त आदेश, बोले- कार्य योजनाएं बनाए अधिकारी

इन 18 सालों में प्रदेश में कुछ भी नया नहीं हुआ. इसलिए अब लोगों ने नए सिरे से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में अपनी आस्था जताना शुरू कर दिया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस परिवर्तन यात्रा के बाद पूरे प्रदेश में यह चर्चा चलेगी कि प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि हरियाणा में उनकी परिवर्तन यात्रा बढ़ने के साथ ही पार्टी को छोड़कर जाने वाले कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी वापस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, अभी बहुत सारे नेता और लोग उनके संपर्क में हैं. परिवर्तन यात्रा के दौरान ही उन सभी को पार्टी में शामिल किया जाएगा. परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर इस बात का खुलासा करेंगे कि कितने लोग इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में अपनी आस्था जताकर पार्टी में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details