पलवल: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान पलवल के विश्राम गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. चौटाला ने जेजेपी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी अनुशासनहीन लोगों की पार्टी है. भाजपा के राज में हर वर्ग दुःखी है. प्रदेश के लोग भी अब यह जान चुके हैं कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है, इसलिए निश्चित तौर पर प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए भाजपा की भाषा बोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मंच से कहते हैं कि भाजपा के खिलाफ एक विचारधारा के लोगों को एकजुट होना चाहिए.
पढ़ें:भतीजे दिग्विजय की शादी में शामिल नहीं होंगे चाचा अभय चौटाला, बोले- शादी से ज्यादा जनता जरूरी
वहीं, दूसरी ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के दबाव में कार्य कर रहे हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह कांग्रेस पार्टी को यह दिखाना चाहते हैं कि अगर आपने मुझे कोई जगह नहीं दी, तो वह भाजपा के हिसाब से अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं. चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी और इनेलो के एक होने की बात पर उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी अनुशासनहीन लोगों की पार्टी है. इनेलो का जेजेपी से गठबंधन नहीं हो सकता है.