हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भतीजे दिग्विजय की शादी में शामिल नहीं होंगे चाचा अभय चौटाला, बोले- शादी से ज्यादा जनता जरूरी - Digvijay Chautala marriage news

इनेलो नेता अभय चौटाला अपने भतीजे दिग्विजय चौटाला की शादी (Digvijay Chautala Marriage) समारोह में शामिल नहीं होंगे. आज सिरसा में दिग्विजय चौटाला की शादी का प्रीतभोज है. वहीं 15 मार्च को दिल्ली में शादी होगी.

Abhay Chautala statement on Digvijay marriage
दिग्विजय चौटाला की शादी

By

Published : Mar 10, 2023, 1:23 PM IST

भतीजे दिग्विजय की शादी में शामिल नहीं होंगे चाचा अभय चौटाला, बोले- शादी से ज्यादा जनता जरूरी

पलवल: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे दिग्विजय चौटाला की शादी (Digvijay Chautala Marriage) की किसी भी रस्म में शिरकत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का प्लान पहले से ही तैयार है और वो इसे छोड़कर नहीं जा सकते. जब अभय चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि शादी से ज्यादा जरूरी उनके लिए जनता की पीड़ा है इसलिए वो यात्रा छोड़कर किसी भी कार्यक्रम में नहीं जायेंगे. शादी का कार्यक्रम उनकी यात्रा के बाद तय किया गया है.

दिग्विजय चौटाला की शादी का प्रीतभोज आज सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में हो रहा है. दिग्विजय की शादी अमृतसर की लगन रंधावा के साथ हो रही है. सिरसा में प्रीतभोज के बाद 15 मार्च को दिल्ली में शादी की बाकी रस्म पूरी होगी. इस शादी के लिए चौटाला परिवार ने राजनीतिक पार्टी के नेताओं समेत बॉलीवुड के कई सितारों को भी आमंत्रण भेजा है. दिल्ली में होने वाले भव्य शादी समारोह में कई दिग्गज नेता और अभिनेता शामिल हो सकते हैं.

दिग्विजय चौटाला, अजय चौटाला के छोटे बेटे और अभय चौटाला के भतीजे हैं. अजय चौटाला रिश्ते में अभय चौटाला के सगे बड़े भाई हैं. दोनो परिवारों में दूरियां उस समय से दिखने लगी थी जब अजय चौटाला ने इनेलो से किनारा करते हुए अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया था. बाद में अजय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी के नाम से अलग दल बना लिया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच खुले मंच से जुबानी जंग देखी जाने लगी. सगे भतीजे की शादी में शामिल नहीं होने को भी इसी के मद्देनजर देखा जा रहा है. अजय चौटाला की पार्टी जेजेपी-बीजेपी के साथ प्रदेश में सरकार चला रही है. उनके बड़े बेटे दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं.

चौटाला परिवार हरियाणा की राजनीति में काफी प्रभावी रहा है. अभय चौटाला इन दिनों अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में अभय चौटाला पैदल जनसंपर्क कर रहे हैं. अभी उनकी यात्रा पलवल जिले में पहुंची है. पलवल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे दिग्विजय की शादी में शामिल होने का सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में दो टूक कह दिया कि वो शादी में शामिल नहीं होंगे क्योंकि शादी के कार्यक्रम उनकी यात्रा के बाद तय किये गये हैं और शादी से ज्यादा जरूर उनके लिए जनता है.

ये भी पढ़ें-15 मार्च को दिल्ली में होगी दिग्विजय चौटाला की शादी, सिरसा में 16 एकड़ में लगा टेंट, आज होगा प्रतिभोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details