पलवल: हरियाणा के पलवल में शुक्रवार सुबह 22 साल के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल (Dead Body Found In Palwal) गई. युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है. मृतक की पहचान इशू के रूप में हुई है. मृतक ईशू के खिलाफ होडल थाने में हत्या, लूट, किडनैपिंग समेत कई मामले दर्ज हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.
पलवल में मिली युवक की लाश, सिर में लगी हुई थी गोली
पलवल के पुन्हाना रोड के पास स्थित खेतों से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. मृतक की शिनाख्त होडल के रहने वाले ईशू के रूप में हुई है.
होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि पुन्हाना रोड के पास एक खेत में किसी युवक का शव पड़ा हुआ (Dead Body Found In Palwal) है. सूचना मिलते ही वहां मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान होडल के रहने वाले इशू के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि 27 मई 2022 को आरोपी इशू को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए ले जा रही थी तभी यह अदालत परिसर से पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था उसी दिन से पुलिस आरोपी इशू की तलाश में जुटी हुई थी.
डीएसपी ने बताया कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि मृतक इशू की किसी ने गोली मारकर हत्या की है या फिर यह आत्महत्या का मामला है. उन्होंने कहा अभी परिजनों की तरफ से भी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. सज्जन सिंह कहा कि मृतक इशू एक अपराधी किस्म का युवक था जिस पर होडल थाने में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, किडनैपिंग और लड़ाई झगड़े के करीब 10 मामले दर्ज थे