हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: थंथरी गांव में पत्थर के टुकड़े के लिए हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी ने किया खुलासा - पलवल थंथरी गांव हत्या आरोपी गिरफ्तार

पलवल के थंथरी गांव में 24 जून को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

palwal woman murder for stone
palwal woman murder for stone

By

Published : Jul 8, 2020, 9:04 PM IST

पलवल: थंथरी गांव में हुई महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया था. आरोपी ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि एक पत्थर के टुकड़े को नाली पर रखने को लेकर उसने महिला के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या की थी. फिलहाल इस हत्या में शामिल दो महिलाएं अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी को रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दरअसल, पलवल के थंथरी गांव में 24 जून की शाम 27 वर्षीय महिला की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. महिला के देवर भूदेव की शिकायत पर अमरपुर चौकी पुलिस ने आरोपी थान सिंह, उसकी मां व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. तभी से पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी थान सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी.

थंथरी गांव में पत्थर के टुकड़े के लिए हुई थी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी ने किया खुलासा.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी थान सिंह पलवल बस स्टैंड के आस-पास घूम रहा है तो अमरपुर चौकी पुलिस ने थान सिंह को पलवल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस रिमांड में बताया कि नाली पर पत्थर के टुकड़े को रखने लेकर उनका झगड़ा हुआ था. हत्या के इस मामले में आरोपी मनीषा और रामेश्वरी अभी भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-3 घंटे तक युवती ने बीच सड़क किया ड्रामा, पुलिस फोन घुमाती रही और दुर्गा शक्ति टीम सुस्ताती रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details