पलवल: पुलिस लाइन में पैर फिसलने से फर्श पर गिरकर एक 35 वर्षीय पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (palwal policeman death) हो गई. पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई अमल में लाई है. सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि विष्णु कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी 35 वर्षीय ईएचसी देवेंद्र की होड़ल स्थित नायब कोर्ट में ड्यूटी चल रही थी.
वह पुलिस लाइन में बने क्वार्टरों में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. कल वह ड्यूटी पर जाने के लिए क्वार्टर से निकलकर अपने साथी को बुलाने के लिए लाइन में स्थित बैरिंग पर पहुंचा तो वहां पैर फिसलने के कारण वह फर्श पर सिर के बल गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट लग गई. उसे उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया.