हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: पार्क घूमने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाद में शव जोहड़ में फेंका - crime news palwal

पलवल में पुरानी रंजिश के चलते पार्क में घूमने गए युवक की लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को जोहड़ में फेंक दिया गया.

पोस्टमार्टम गृह पर शव का इंतजार करते परिजन व पुलिस

By

Published : Aug 24, 2019, 10:38 PM IST

पलवल: पलवल के गांव औरंगाबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक 20 वर्षीय युवक की लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजक शाम के समय गांव के पार्क में घूमने के लिए गया था. वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन अन्य युवकों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसे गांव के जोहड़ में डाल दिया.

पार्क घूमने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सदर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया हत्या के बाद मृतक के शव के साथ छेड़छाड़ भी की गई है. जांच अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई हरवीर की शिकायत पर गांव के तीन नामजद व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details