पलवलःजिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हथीन क्षेत्र के 9 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं इन गावों के साथ लगते 27 गांव बफर जोन घोषित किए गए हैं. कंटेनमेंट और बफर जोन में आने वाले सभी गांवों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
जमात से जुड़े 25 केस
पलवल पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि अब तक जिले में तबलीगी जमात से जुड़े 25 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिन्हें नूंह के नल्हड़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव हैं वो बंगलादेश, तेलंगाना, बिहार, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक,चेंन्नई, उत्तरप्रदेश व हरियाणा के पलवल के हथीन क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी लोग जमाती हैं, जो निजामुद्दीन से जमात करने के बाद पलवल के हथीन क्षेत्र के गांवों में पहुंच गए थे.
इन 9 गांवों को किया गया कंटेनमेंट
पलवल को 9 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिनमें हथीन क्षेत्र के गांव कोट, घुडावाली, लखनाका, बाबुपुर हथीन, जलालपुर, गुराकसर, आलीमेव, पहाड़पुर और उटावड़ है.
इन 27 गांवों को किया गया बफर जोन
पलवल के 27 गांव बफर जोन घोषित किए गए हैं, जिनमें गांव पावसर, रनियाला खुर्द, खिल्लूका, नागल जाट, रूपनगर नाटोली, हुड़ीथल, गोहपुर, कुकरचाटी, बुराका हथीन, बिघावाली, धीरनकी, घिंगड़ाका, मीरका, रूपड़ाका, चिल्ली, मालपुरी, मालूका, टोंका कुमरेहड़ा, मलाई, आली ब्राहमण, अंधोप, खाइका, भूडपुर, जराली, मनकाकी और लड़माकी आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से ठीक हुए युवा से जानें आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है, कैसे करें परहेज?
इन गांवों की सीमाएं सील
कंटेनमेंट व बफर जोन में आने वाले सभी गांवों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. हथीन, बहिन और उटावड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 पुलिस नाके भी लगाए गए हैं, ताकि लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. इसके अलावा सख्ती से लॉकडाउन और घरों से बाहर ना निकलने की ज्यादा से ज्यादा पालना हो सके.
घर-घर जाकर स्क्रीनिंग
इसके साथ-साथ इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान उनके साथ पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं. जिससे की स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.