पलवलःगुरुवार शाम को हथीन रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. जहां कार की टक्कर लगने से सवारियों से भरा एक ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो में सावर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से तीन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
कार ने पीछे से मारी टक्कर
हादसा गुरुवार शाम का है. जब हथीन की तरफ से पलवल आ रहे एक आटो को भंगुरी गांव के पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पलटी खाते हुए सड़क से नीचे गड्डे में जा गिरा और उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पलवल-हथीन पर सड़क हादसे में आटो पलटने से 6 लोग घायल तीन की हालत गंभीर
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. 6 सवारियों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसमें शीला घररोंट गांव निवासी, शुमारी मलोखरा गांव निवासी और उमर मोहम्मद शामिल है. तीनों की हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःआफत की बरसात: सिरसा में बर्बाद फसल की फोटो लेकर लघु सचिवालय पहुंचे किसान
घायलों को लेकर पहुंचे सरपंच
मलोखरा गांव के सरपंच मोहम्मद वाजिद ने बताया की वो अपनी कार से पलवल की ओर आ रहे थे तभी भंगुरी गांव से पहले पेट्रोल पंप के पास देखा एक ऑटो सड़क से नीचे पड़ा हुआ था. उनमें उनके गांव के दो लोग शामिल थे जिनकी हालत गंभीर थी. सरपंच ने बताया कि वो घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे.