हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर सिरसा में होगा भव्य कार्यक्रम, तैयारियों पर हुई बैठक - breaking news

हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने रविवार को विश्राम गृह में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में प्रकाशोत्सव में भाग लेने की अपील की.

पलवल में हुई बैठक

By

Published : Jul 21, 2019, 1:22 PM IST

पलवल: हरियाणा सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 4 अगस्त 2019 को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इस समारोह के आयोजन को लेकर सिख समाज में खुशी की लहर है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने रविवार को विश्राम गृह में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में प्रकाशोत्सव में भाग लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- सिरसा: INLD को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह

हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार बड़ी श्रद्धा के साथ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है. जिसमें प्रत्येक जिले से 100 बसें भेजने का टारगेट रखा गया है. प्रकाशोत्सव में भाग लेने के लिए सिख समाज के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है.

सिख समाज में खुशी की लहर

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर शहर व कैंप में स्थित गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने गुरुओं और महापुरुषों के प्रकाशोत्सव एवं जयंतियों को सरकारी तौर एवं राज्य स्तर पर समारोह आयोजित करके एक सराहनीय कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के सिद्धांत आज भी सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा प्रसांगिक है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है. गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह में यहां से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details