पलवल: गांव लोहागढ़ में रविवार सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक को पांच-छह गोली लगी और हमलावर अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए.
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी यूपी पुलिस की वर्दी में थे. जिन्हें मृतक की पत्नी जानती है. कैंप थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन नामजद सहित छह-सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पहली पत्नी पर लगाया आरोप
पीडि़ता ने शिकायत में कहा है कि ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. इस हत्या में मृतक जगपाल की पहली पत्नी हेमलता का भी हाथ है. इन लोगों ने इसी प्रकार कुछ वर्ष पहले पीडि़ता की सास श्रृंगारी देवी की भी गांव धनौरा में इसी प्रकार हत्या कर दी थी. पीड़िता के शोर को सुनकर उसके पुत्र पुनीत, मनीश और पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए. पीडि़ता के पुत्र अपने पिता जगपाल को लहुलुहान हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.