पलवल: पूरे देश में कोरोना महामरी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन और बढ़ा दिया गया है. वहीं पलवल कोविड19 को बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
पलवल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि अभी तक 436 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 211 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है और अब तक जिले में कुल 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से एक पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है, जो कि अब बिलकुल ठीक है.
डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड19 अस्पताल में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगो की जांच की जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगो की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की जांच कर रहा है.
ये भी जानें-56 वर्षीय महिला ने जीती कोरोना से जंग, ईटीवी भारत पर बताया कैसा था अनुभव
उन्होंने कहा कि जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है या जिनमे कुछ लक्ष्ण मिलते है या जो भी पॉजिटिव लोगो के संपर्क में आए है, उन सभी पर स्वास्थ्य विभाग नजर है. पलवल में आज 38 कोरोना रिपोर्ट सामने आई है, वो सभी नेगिटिव है. पिछले चार दिनों में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है और चार दिन पहले जो पॉजिटिव केस पाया गया, उसके परिवार के सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई थी.
उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन करें और घरों में बने रहें और अगर किसी व्यक्ति के पड़ोस में कोई ऐसा व्यक्ति जो बाहर से आया हो या उसमे कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे हो, तो वो इसकी तुरंत सुचना जिला पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दे.