हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: तबलीगी जमात में शामिल 3 लोग मिले CORONA पॉजिटिव, संपर्क में आए 150 लोग किए गए क्वारंटीन

पलवल के हुंचपुरी गांव के 12 लोगों को आइसोलेट कर उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. इन 12 लोगों में से 3 के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

3 people found positive in palwal
तबलीगी जमात में शामिल 3 लोग मिले CORONA पॉजिटिव

By

Published : Apr 2, 2020, 2:09 PM IST

पलवल:कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनी तबलीगी जमात का खतरा अब हरियाणा पर भी भी मंडरना शुरू हो गया है. दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब हरियाणा के पलवल से 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि पलवल के हुंचपुरी गांव के 12 लोगों को आइसोलेट कर उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. इन 12 लोगों में से 3 के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

वहीं 3 कोरोना के मामले सामने आने के बाद पलवल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. तुरंत प्रभाव से इन 3 लोगों के संर्पक में आए करीब 150 कोरोना संदिग्धों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वारंटीन किया गया है.सभी 150 लोगों को एनजीएफ कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

किस जिले में मिले कितने संदिग्ध ?

बता दें कि हरियाणा में तबलीगी जमात में कुल 524 लोग शामिल हुए हैं. जिनमें से 89 विदेशी नागरिक हैं. तबलीगी जमात में शामिल हुए सबसे ज्यादा नूंह से 385 लोग मिले हैं. वही अंबाला में 36 , पानीपत में 62, फतेहाबाद में 11, पलवल 12, दादरी में 18 और फरीदाबाद में 20 लोगों की पहचान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details