पलवल: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि चालक और परिचालक को बंधक बनाकर माल से भरे ट्रक को लूटकर ले जाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट गिरोह के तीन आरोपी इंदाना कोठी के नजदीक मौजूद हैं. यह तीनों आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. जिसमें एसआई शहीद, सिपाही विनोद, संदीप, नीरज (साइबर सेल), नरेंद्र, शाबिर खान, नीरज, मीर सिंह और सोनू को शामिल किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नियाज मोहम्मद, सलमान उर्फ सल्लू निवासी गांव बिसरू (नूंह) और याशिक निवासी नगीना (नूंह) बताया है.