पलवल: चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 वर्षीय युवक ने गांव की चौपाल में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर धारा 174 की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि गांव ताराका निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई उमेश पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता था. उमेश 6 सिंतबर की रात को घर के बाहर बनी चौपाल में सोया हुआ था और सोमवार सुबह उठा था. पीड़ित ने परिजनों के साथ चौपाल में जाकर देखा तो उमेश ने छत के गाटर से फांसी लगाई हुई थी.