हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 25 हजार किसानों का नाम कटा, ढाई करोड़ रुपये किए जाएंगे रिकवर - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

पलवल जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) से 25 हजार किसानों के नाम काट दिए गए हैं. जानें पूरा मामला

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme
Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme

By

Published : Sep 13, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:40 PM IST

पलवल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) शुरू की. इस योजना के तहत उन किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये सम्मान के रूप में दिए जा रहे है. जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि है. पलवल जिले में 81 हजार 897 किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब इस योजना से पलवल जिले में 25 हजार किसानों के नाम काट दिए गए हैं.

जिन किसानों के नाम काटे गए हैं उन किसानों से 2 करोड़ 50 लाख रुपये की रिकवरी कृषि विभाग द्वारा की जाएगी. इस बारे में कृषि विभाग के एसडीओ कुलदीप तेवतिया ने कहा कि जो किसान किसी विभाग से पेंशन ले रहा है. जो किसान आयकर दाता है या किसी किसान का परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं. उनमें से एक ही किसान को इसका लाभ मिलेगा. जो किसान दूसरी जगह से इस योजना का लाभ ले रहे हैं. उस वजह से भी उन किसानों के इस योजना से नाम काट दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 25 हजार किसानों का नाम कटा, ढाई लाख रुपये किए जाएंगे रिकवर

जिन किसानों के नाम काटे हैं. उन किसानों से 2 करोड़ 50 लाख रुपए की रिकवरी भी सरकार द्वारा की जाएगी. क्योंकि जिन किसानों ने गलत तरीके से इस योजना का लाभ लिया. उन किसानों से ये रिकवरी करना जरूरी है. कृषि अधिकारी ने बताया कि उनके पास सरकार का नोटिस आ चुका है कि जो किसान इस तरह से गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं उन किसानों के नाम काट दिया जाए और उन किसानों से रिकवरी भी की जाए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा जल्द हो सकता है कोरोना फ्री, केवल इन 4 जिलों में बचे हैं 10 से ज्यादा एक्टिव केस

कृषि अधिकारी ने बताया कि जल्दी सभी किसानों के पास नोटिस भेजे जाएंगे कि वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो पैसा उन्होंने लिया है. वो उस पैसे को कृषि विभाग के खाते में जमा करा दें, नहीं तो किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों के नाम 2019 में इस योजना से जुड़े थे, केवल उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. अभी नए किसानों को इस योजना में जोड़ने के निर्देश जारी नहीं हुए हैं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details