पलवल:पलवल जिले के गहलब गांव में 22 वर्षीय दिगंबर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि दिगंबर की हत्या अल्लीका गांव के पूर्व सरपंच की शह पर की गई है. बहीन थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 8 नामजद सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बहीन थाना इंचार्ज दुर्गा प्रसाद ने बताया कि अल्लीका गांव निवासी सौरभ ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई दिगंबर उर्फ डिगगल खेती-बाड़ी का काम करता था. साल 2016 में गांव के वर्तमान सरपंच धीरसिंह के पिता भरत सिंह की हत्या पूर्व सरपंच महेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. जिसका मामला अदालत में चल रहा है.
पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप
पीड़ित का भाई दिगंबर सरपंच धीरसिंह के साथ उठता-बैठता था. सरपंच धीरसिंह अपने पिता की हत्या के केस की पैरवी के लिए आता-जाता तो दिगंबर भी उसके साथ रहता था. इसी बात से पूर्व सरपंच महेंद्र दिगंबर से भी रंजिश पाले हुए था और वो कई बार दिगंबर को जान से मारने की धमकी दे चुका था.