पलवल: पूर्व आर्मी कैप्टन रहे बी.एस पोसवाल ने कहा की हम इस हमले की कड़ी निंदा करते है,उन्होंने ये भी कहा की इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का पुरी हाथ है. कैप्टन ने ये भी कहा की पाकिस्तान अपनी इन ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और ये आगे के लिए शांती का संकेत नहीं है. हमें तुरंत कठोर कदम उठाने की जरुरत है, चाहे हमें पाकिस्तान से युद्ध ही क्यूं ना करना पड़े.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बोले पूर्व आर्मी कैप्टन, कहा-सरकार कड़ी कार्यवाही करे सच्ची श्रद्धांजलि वही - pulwamaattack
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए पूर्व आर्मी कैप्टन रहे बी.एस पोसवाल ने कहा कि देश को अब युद्ध के लिए तैयार हो जाना चाहिये.
पूर्व आर्मी कैप्टन बी.एस पोसवाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा की सरकार को तुरंत कोई कठोर कार्यवाही करनी चाहिये, चाहे वो जंग करके हो या फिर बात-चीत. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरी तरह से उछाला जाए.
उन्होंने कहा की वो खुद रविवार के दिन पलवल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंड़ल मार्च निकालेंगे, जिसमें की सभी समाजसेवी संस्थांए हिस्सा लेंगी.