पलवल: पलवल में आए दिन हो रहे बलात्कारों से प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. 10 साल की बच्ची की रेप और हत्या के बाद पलवल में एक और 14 साल की नाबालिग की आबरू तारतार की गई है. इस बार आरोपी ने नाबालिग को फोन कर अपने घर बुलाया और फिर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस को दी गई गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो 30 अगस्त की सुबह 3 बजे अपने घर में सोई थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले आरोपी ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया. पीड़िता जब घर से बाहर गई तो आरोपी युवक उसे अपने घर में कमरे के अंदर ले गया और रेप किया. रेप के आरोपी ने पीड़िता को दूसरे गांव में उसकी बुआ के घर छोड़ दिया और फिर वहां से फरार हो गया.