पलवलःहरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है. पलवल में आज एक साथ 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है. इस दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है.
पलवल में मंगलवार सुबह कोविड-19 पॉजिटिव के आज 13 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को आइसोलेट कर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं इसके आस-पास के लगते इलाके बफर जोन रहेंगे. इस दौरान इन इलाकों में ना तो किसी को आने की अनुमति है और ना ही किसी को बिना किसी जरूरी काम के बाहर जाने की अनुमति है.
पलवल कोरोना अपडेट
बता दें कि पलवल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 536 हो चुकी है. जिसमें से 409 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 122 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा इस वायरस के कारण पलवल में 5 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःपंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग स्पीड, सोमवार को 10 नए केस आए सामने
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बाते करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार के करीब पहुंचा गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 21,929 हो गई है. इनमें से 16,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.