पलवल:अवैध शराब के खिलाफ पलवल स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने पंजाब से छत्तीसगढ़ में तस्करी के लिए कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई 1050 पेटी शराब की कीमत 60 लाखों रुपये बताई जा रही है.
पलवल में अवैध शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एडिशनल एसपी पलवल जसलीन कौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पलवल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में पलवल स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान की टीम केएमपी टोल प्लाजा के पास अलीगढ़ रोड पर गश्त के लिए मौजूद थी. इस दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर पंजाब से छत्तीसगढ़ के लिए तस्करी के लिए ले रहे हैं. कंटेनर कुछ ही देर में केजीपी टोल प्लाजा के नजदीक से होकर गुजरेगा.
तस्करी के लिए पंजाब से ले जा रहे थे छत्तीसगढ़: इस सूचना के आधार पर उनकी टीम ने मौके पर नाकाबंदी शुरू कर दी. करीब आधे घंटे बाद गाजियाबाद से पलवल की तरफ एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देख कंटेनर चालक कुछ दूर पहले ही कंटेनर को रोककर मौके से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि उनकी टीम ने कंटेनर चालक को मौके पर ही मुस्तैदी दिखाते हुए काबू कर लिया.