हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष 2.0 शुरू, पलवल के 10 हजार बच्चों का होगा टीकाकरण - mission indradhanush palwal

मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत पूरे देश में बच्चों को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए पलवल जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वो इस मिशन में प्रशासन का सहयोग करें.

मिशन इंद्रधनुष अभियान
मिशन इंद्रधनुष अभियान

By

Published : Nov 29, 2019, 6:32 PM IST

पलवल: मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत पलवल जिले में नियमित टीकाकरण किया जाएगा. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिले में लगभग 10 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें से 6 हजार 578 बच्चे हथीन ब्लॉक के शामिल हैं.

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें और जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए है, उन्हें टीका अवश्य लगवाएं. डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया है.

पलवल के 10 हजार बच्चों का होगा टीकाकरण, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हेरोइन सप्लाई करने आया था तंजानियन तस्कर, सेक्टर-17 से हुआ गिरफ्तार

मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत पूरे देश में बच्चों को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनके नजदीक ही स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों पर टीका लगाया जाएगा.

जिले में मिशन इंद्रधनुष के चार चरण बनाए गए हैं, जिसमें दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में चलाए जाएंगे. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी और किसी कारणवश जो बच्चें टीकाकरण से छूट गए हैं उनका प्रतिरक्षण किया जाएगा. ताकि वे बच्चे भी वैक्सीनेशन का पूरा फायदा उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details