नूंह: विज्ञान और विकास के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दौरान हमारे सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो रही हैं. जिससे निपटना हमारे काफी मुश्किल होता जा रहा है. बढ़ती टेक्नोलोजी से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसका असर इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है. हमारे करीब रहने वाले कई प्रजाति के पक्षी और चिड़िया आज तेजी से गायब (sparrow bird going extinct) हो रही हैं. इनमें एक है गौरैया चिड़िया.
इसी गौरैया चिड़िया को बचाने के लिए नूंह के पिनगवां में युवाओं ने अनोखी और अनूठी शुरुआत (campaign to save sparrow in nuh) की है. युवाओं की इस पहल से ना केवल गौरैया चिड़िया के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाया जा रहा है, बल्कि भीषण गर्मी में चिड़िया को दाना-पानी तथा छाया देने का पुण्य का काम भी किया जा रहा है. युवाओं की इस पहल ( unique initiative To save extinct sparrow) को उम्रदराज लोगों ने जमकर सराहा है.
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से सहायता की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गौरेया प्रजाति की चिड़िया के अलावा कई प्रकार के पक्षी मौसम में आ रहे हैं. सिर्फ पेस्टिसाइड की वजह से ही नहीं बल्कि पीने के पानी, दाना और छायादार पेड़ नहीं होने की वजह से कुछ प्रजाति के पक्षी लुप्त होते जा रहे हैं. जिनमें गौरैया चिड़िया सबसे अहम है. बुजुर्गों ने कहा कि सूरज उगने के साथ गौरैया चिड़िया की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी. जिससे सुनकर लोग अपने दिन की शुरुआत करते थे.