हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः तबरेज हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, मॉब लिंचिंग के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार - mob lynching

झारखंड में तबरेज की हत्या के विरोध में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही युवाओं ने देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. युवाओं द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया.

युवाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 2, 2019, 9:51 AM IST

नूंह: सोमवार को जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में सैकड़ों की संख्या में मेवात के युवा इकट्ठा हुए और मेवात युवा मंच के बैनर तले झारखंड में भीड़ द्वारा मारे गए तबरेज हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन किया. मेवात के युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम रघुवर दास के इस्तीफे की भी मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो

मेवात के युवाओं ने तबरेज के हत्यारों को फांसी देने तक की मांग की और मॉब लिंचिंग के नाम पर मारे गए तबरेज के पोस्टरों को लेकर गांधी पार्क से शहीद पार्क तक जमकर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि आए दिन पूरे देश में मुसलमानों को मॉब लिंचिंग के नाम पर मारा जा रहा है.

युवाओं का कहना है कि इस सरकार के राज में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार समय रहते इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाती, तो ये प्रदर्शन और विशाल रूप ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details