हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेवात में दहेज प्रथा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने शुरू की मुहिम - Haryana Latest News

नूंह में बेटी बचाओ आंदोलन व दहेज के खिलाफ युवाओं का हल्ला (Movement against dowry in Nuh) बोल शुरू किया गया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजिया बानो के नेतृत्व में यह प्रोग्राम शहीदी पार्क में आयोजित किया गया, जिले के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद की.

Movement against dowry in Nuh
Movement against dowry in Nuh

By

Published : Mar 24, 2022, 6:16 PM IST

नूंह:जिले में बेटी बचाओ आंदोलन व दहेज के खिलाफ युवाओं का हल्ला (Movement against dowry in Nuh) बोल आंदोलन शुरू किया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजिया बानो के नेतृत्व में यह प्रोग्राम शहीदी पार्क में आयोजित किया गया, जिले के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद की.

इंटरनेशनल खिलाड़ी रजिया बानो ने बताया कि दहेज के खिलाफ शुरू की गई. मुहिम का असर धरातल पर दिखाई देने लगा हैं. जिले में गिनी-चुनी शादियां बगैर दहेज के होने लगी है. उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की है कि जिस तरह से दूसरे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी होती है. इसी तरह सामाजिक कार्यक्रमों में युवा पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि दहेज प्रथा को जड़ से खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें- भिवानी में किसान परिवार ने सिर्फ एक रुपये लेकर की शादी की पक्की, बेटी ही दहेज है का दिया संदेश

रजिया बानो ने कहा की आज के दौर में दहेज की वजह से बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. इतना ही नहीं पति पत्नी के रिश्ते में दरारें आ रही है. तो वहीं कुछ दहेज लोभियों द्वारा दहेज की खातिर बेटियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. अमीर घर के लोग अपनी बेटियों को दान दहेज देकर धूमधाम से शादियां कर रहे हैं. लेकिन गरीब मां बाप अपनी बेटी को दहेज देने के काबिल नहीं है.

मैं इंटरनेशनल खिलाड़ी हूं मैंने देश के साथ-साथ मेवात क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मेवात क्षेत्र से दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए इस मुहिम की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि जो दहेज के खिलाफ है मैं उनके साथ हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी 26 मार्च को जिले में होने वाली सामाजिक बुराई, दहेज प्रथा को लेकर महापंचायत का समर्थन करती हूं. वहीं उन्होंने जिले के युवाओं से 26 मार्च को होने वाली महापंचायत में आने का न्योता दिया. रजिया बानो ने कहा की सभी लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए. ये अभियान सामाजिक बुराई के खिलाफ चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मुहिम से जुड़ने की अपील की हैं. .

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ABOUT THE AUTHOR

...view details