नूंह: भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए रविवार को नूंह जिले के मरोड़ा गांव में मीठे पानी की छबील लगाई गई, इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों को रुकवा कर सेवकों ने लोगों को मीठे पानी पिलाने का काम किया, वहीं राहगीरों ने इस तेज गर्मी के मौसम में पानी से अपनी प्यास बुझाई और सेवकों का धन्यवाद किया.
मरोड़ा गांव के युवा और बच्चों का कहना है कि हर वर्ष राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए इस भीषण गर्मी में मीठे पानी की छबील लगाई जाती है. ताकि भीषण गर्मी के बीच लोगों की प्यास बुझाई जा सके. युवाओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते सभी परेशान हैं. खतों में भी गर्मी की मार देखने को मिल रही है.