नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नावली गांव में रोटावेटर मशीन से खेत को समतल करते समय एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जुताई के समय युवक मशीन के अंदर गिर गया. मृतक युवक की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है. वो दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक नावली के रहने वाला आसिफ पुत्र साहून अपने बैंगन के खेत की फसल को नष्ट करके खेत को समतल कर रहा था. इसके लिए वो किराए पर रोटावेटर मशीन लेकर गया था. समतल करते समय आसिफ रोटावेटर मशीन के ऊपर बैठा हुआ था. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वो ट्रैक्टर और मशीन के बीच में गिर गया. मशीन में फंसकर युवक टुकड़े-टुकड़े हो गया.
मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर मशीन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भेज दिया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से ट्रैक्टर का चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. कुल मिलाकर नावली गांव में इस दर्दनाक हादसे की वजह से मातम पसरा हुआ है. परिवार ने ट्रैक्टर चालक के ऊपर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया है.