नूंह: एक सड़क हादसे का शिकार हुए युवक ने पांच दिन बाद दम तोड़ दिया. 16 जुलाई को गांव में ही महू चोपड़ा रोड के सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शख्स दर्द को सहन नहीं कर सका और दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गया.
मौत की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक का नाम ताहिर है, जिसकी उम्र 22 साल है. वो कालाखेड़ा गांव का रहने वाला था. बता दें कि गत 16 जुलाई को महूं चोपड़ा पर सड़क किनारे खड़े शख्स को पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था.