हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहर से मिला 19 साल के युवक का शव, परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप - youth Dead body found in Jhajjar

झज्जर के बादली नाहरपुर नहर से 19 साल के युवक का शव मिला है. मृतक शिकराना गांव नूंह का निवासी है. परजिनों ने कुणाल के तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

youth Dead body found in Nuh
नहर से मिला 19 साल के युवक का शव

By

Published : May 28, 2023, 4:54 PM IST

नूंह: शिकरावा गांव नूंह के युवक का शव झज्जर की बादली नाहरपुर नहर से मिला है. युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है. हालांकि परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. झज्जर के बादली नाहरपुर के आस-पास के इलाके की ये घटना बताई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा नहर में नहीं डूबा है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे नहर में फेंका गया है.

परिजनों ने साथ में पढ़ने वाले 3 लड़कों पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. बादली थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक कुणाल के पिता ने बताया कि उनका बेटा नानी के घर पर रहता था. वहां जाहिदपुर जिला झज्जर में काफी दिन से पढ़ाई कर रहा था.

कुछ दिन पहले साथ में पढ़ने वाले युवकों ने उसके साथ झगड़ा कर लिया था. जिसके चलते युवकों ने कुणाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पिता ने बताया कि उनका राजीनामा भी हो गया था. लेकिन किसी को भनक तक नहीं थी कि ये राजीनामा सिर्फ नाम का ही था. वो लोग तो कुणाल को घर से बाहर निकालने का बहाना ढूंढ रहे थे. जिसके बाद कुणाल को उन्होंने बहला-फुसला कर साथ में बुला लिया.

इसके बाद बादली गांव की नहर में डूबा कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता ने बताया कि 21 मई को कुणाल के नाना के यहां से सूचना मिली कि कुणाल सुबह कोचिंग सेंटर गया था. न तो वो कोचिंग सेंटर पहुंचा और न ही वो घर वापस आया है. हमने आसपास रिश्तेदारों के यहां पर जगह-जगह उसकी जानकारी ली. लेकिन कुणाल का कोई सुराग नहीं लगा. उन्होंने बताया कि हमें 22 मई की सुबह सूचना मिली थी कि आपका लड़का मृत अवस्था में नहर से मिला है.

ये भी पढ़ें:सेना भर्ती के लिए यूपी से हिसार आया था युवक, नहर में मिला शव

परिजनों का आरोप है कि अगर वो नहर में डूब गया था तो उसके कपड़े, पर्स और बैग कुछ भी नहीं मिला है. पुलिस इस मामले में ढील बरत रही है. हमें इंसाफ चाहिए. जल्द से जल्द कातिलों को सलाखों के पीछे डालकर हमारे बच्चे को और हमें न्याय दिलाया जाए. बता दें कि कुणाल दो बहनों का इकलौता भाई था. बूढ़े माता-पिता का इकलौता वारिस था. इस समय पूरा परिवार गम के डूबा है. परिजनों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details