नूंह: शिकरावा गांव नूंह के युवक का शव झज्जर की बादली नाहरपुर नहर से मिला है. युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है. हालांकि परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. झज्जर के बादली नाहरपुर के आस-पास के इलाके की ये घटना बताई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा नहर में नहीं डूबा है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे नहर में फेंका गया है.
परिजनों ने साथ में पढ़ने वाले 3 लड़कों पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. बादली थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक कुणाल के पिता ने बताया कि उनका बेटा नानी के घर पर रहता था. वहां जाहिदपुर जिला झज्जर में काफी दिन से पढ़ाई कर रहा था.
कुछ दिन पहले साथ में पढ़ने वाले युवकों ने उसके साथ झगड़ा कर लिया था. जिसके चलते युवकों ने कुणाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पिता ने बताया कि उनका राजीनामा भी हो गया था. लेकिन किसी को भनक तक नहीं थी कि ये राजीनामा सिर्फ नाम का ही था. वो लोग तो कुणाल को घर से बाहर निकालने का बहाना ढूंढ रहे थे. जिसके बाद कुणाल को उन्होंने बहला-फुसला कर साथ में बुला लिया.