नूंह: आप प्रत्याशी महमूद खान जिले में पहुंचे और फरोजपुर झिरका के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधा.
जनता इस बार पार्टियों को सबक सिखाएगी- जेजेपी प्रत्याशी महमूद खान - मिशन 2019
जिले में आप प्रत्याशी ने चुनावी जनसभा कर लोगों से वोट अपील की और विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा.
आप प्रत्याशी
'जनता फंसने वाली नहीं'
इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां भोली-भाली जनता को झूठे घोषणापत्र के वादों के जाल में फंसाती हैं. लेकिन इस बार जनता फंसने वाली नहीं है.
जेजेपी-आप गठबंधन को मिलेगा बहुमत
जनता इस बार विकास की नीयत रखने वाले जेजेपी-आप गठबंधन को बहुमत देकर अन्य पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी.