नूंह: हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए 1989 में पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत हुई. बात करें अपने देश की तो भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. दुनिया की आबादी में से 17.5 प्रतिशत हिस्सा भारत का है. बढ़ती आबादी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगले कुछ साल में हो हम चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएंगे.
बात अगर हरियाणा की करें तो हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला मेवात जनसंख्या के मामले में राज्य में टॉप के पांच जिलों में आता है. फर्टिलिटी रेट की अगर बात की जाए तो सूबे के सभी जिलों से तकरीबन दोगुना फर्टिलिटी रेट मेवात जिले का है. स्वास्थ्य विभाग के लिए ये बात चिंता बढ़ाने वाली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले के मुकाबले हालात तेजी से बदल रहे हैं. हालांकि जितनी अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग को है उससे कहीं कम जागरूकता लोगों में दिखाई पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: इंतजार खत्म, यहां जानिए आपके जिले में कब से शुरू होगी मानसून की बारिश
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर डॉ. प्रवीण राज तंवर, उप सिविल सर्जन, नूंह से खास बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अब नूंह जिले के लोग बच्चों के पैदा होने में अंतर रखने लगे हैं. खासकर बच्चों की पैदाइश में गैप के लिए महिलाएं इंजेक्शन लगवाने के लिए आगे आ रही हैं, लेकिन नसबंदी अभी भी राज्य में सबसे कम नूंह जिले में देखने को मिल रही है. बच्चों की संख्या हर कपल पर इस जिले में अधिक है. बच्चों में गैप नहीं होने की वजह से खून की कमी एवं मातृ शिशु मृत्यु दर के आंकड़े भी पिछले कुछ सालों में इस जिले में अच्छे नहीं रहे.