नूंह: मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में हरहेड़ा गुरुग्राम की तरफ से जल संरक्षण को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में आई.जी. हरियाणा कम सीईओ वक्फ बोर्ड डॉ. हनीफ कुरैशी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकात की.
'जल ही जीवन है, जल है तो कल है'
उन्होंने छात्राओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है. उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है. आज जो जल का संकट देखने को मिल रहा है अगल जल की बर्बादी इसी प्रकार होती रही तो आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी समस्या जल की होगी.
'जल का संरक्षण बहुत जरूरी है'
उन्होने कहा कि अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है, इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम सभी मिलकर इस बात पर चिंतन करें कि जल का सरंक्षण किस प्रकार किया जाए. ताकि आने वाले समय में जल की समस्या न बढ़ने पाए.