नूंह:मंगलवार को तावडू खंड में उड़ान,आगाज, सहेली महिला क्लस्टर फेडरेशन के तहत चलाये जा रहे महिला स्वयं सहायता समूह की सैंकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ लघु सचिवालय परिसर में पहुंचकर जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की. पर्स इत्यादि लूट की घटनाओं , फिरौती मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से महिलाएं तिलमिलाई हुई है.
एसएचओ तावडू पर शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने से महिलाएं नाराज है. उन्होंने लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस पीसीआर की तैनाती से लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की.
पत्रकारों से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कार्यालय बीडीपीओ कार्यालय तावडू परिसर में है. महिलाओं को कामकाज के लिए तावडू शहर और फील्ड में गांवों में जाना पड़ता है. उसी दौरान अज्ञात बदमाश पर्स, मोबाइल लूट लेते हैं. कई महिलाओं को इस दौरान गिरने से सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. लूट के बाद बदमाशों ने फ़ोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी.