हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लूटपाट की घटनाओं से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रदर्शन - nuh news in hindi

महिला स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ लघु सचिवालय परिसर में पहुंचकर जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की.

नूंह
सैकड़ों महिलाओं ने किया सुरक्षा प्रदर्शनै

By

Published : Feb 11, 2020, 4:40 PM IST

नूंह:मंगलवार को तावडू खंड में उड़ान,आगाज, सहेली महिला क्लस्टर फेडरेशन के तहत चलाये जा रहे महिला स्वयं सहायता समूह की सैंकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ लघु सचिवालय परिसर में पहुंचकर जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की. पर्स इत्यादि लूट की घटनाओं , फिरौती मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से महिलाएं तिलमिलाई हुई है.

एसएचओ तावडू पर शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने से महिलाएं नाराज है. उन्होंने लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस पीसीआर की तैनाती से लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की.

लूटपाट की घटनाओं से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पत्रकारों से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कार्यालय बीडीपीओ कार्यालय तावडू परिसर में है. महिलाओं को कामकाज के लिए तावडू शहर और फील्ड में गांवों में जाना पड़ता है. उसी दौरान अज्ञात बदमाश पर्स, मोबाइल लूट लेते हैं. कई महिलाओं को इस दौरान गिरने से सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. लूट के बाद बदमाशों ने फ़ोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी.

घटनाओं से डरी सहमी हैं महिलाएं

महिलाओं ने एसएचओ विशाल कुमार तावडू को सभी घटनाओं से रूबरू कराया, लेकिन पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई. महिलाएं लगातार हो रही घटनाओं से डरी सहमी हुई हैं. अब तक पिंकी, पिस्ता देवी, संगमलता महिलाओं के साथ पर्स, मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सरकार भले ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर अपनी पीढ़ खुद थपथपाती रही हो लेकिन तावडू क्षेत्र की एक नहीं बल्कि सैंकड़ों महिलाओं ने महिला सुरक्षा की पोल जरूर खोलकर रख दी है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़: वाल्मीकि समाज के लोगों ने खोला पूर्व मेयर राजेश कालिया के खिलाफ मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details