नूंह: हरियाणा आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोविड-19 महामारी से निपटने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से इन दिनों मास्क बनाने में लगी हुई हैं. जिले के करीब 25 गांवों की 150 महिलाएं मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. महिलाओं की ओर से बनाए गए मास्क मनरेगा मजदूरों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में वितरित किए जा रहे हैं.
संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि महिलाओं की ओर से जो मास्क बनाए जा रहे हैं. उनकी बाजार में करीब 30 रुपये प्रति मास्क कीमत है, लेकिन महिलाओं की ओर से इन मास्क को सिर्फ 15 रुपये में बेचा जा रहा है. इनसे ना केवल कोविड-19 से निपटने में लोगों को मदद मिल रही है, बल्कि महिलाओं का मास्क को बनाने का खर्चा इसी से निकल रहा है.